बायोमैट्रिक हाजिरी का आदेश निरस्त, अब भेजनी होगी सेल्फी
Biometric

ग्वालियर। बिजली कंपनी ने आखिरकार दो कर्मचारियों को कोरोना संदिग्ध होने के बाद बायोमैट्रिक हाजिरी लागने के आदेश को निरस्त कर दिया है। कर्मचारी संगठन की मांग पर बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक स्वाति सिंह ने आदेश पारित कर दिया है। इस आदेश ने कर्मचारियों की एक परेशानी और बढ़ा दी है अब कर्मचारियों की हाजिरी सेल्फी के माध्मय से देनी होगी। इसके मुताबिक कर्मचारियों को दफ्तर में प्रवेश करते समय एवं आॅफिस छोड़ते समय सेल्फी लेनी होगी और यह सेल्फी कर्मचारी को अपनी कार्यस्थल यानी की सीट पर लेनी होगी। अब ऐसे में उन कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ गई है जो कि एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिजली कंपनी ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कर्मचारियों के आॅफिस आने के फैसले के साथ ही फिर से बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने का आदेश पारित किया था। कर्मचारी संगठन इसका विरोध कर रहे थे। एक कर्मचारी कोरोना संदिग्ध हो गया था जिसकी प्राइवेट में रिपोर्ट पॉजिटिव भी निकल आई थी हालांकि दूसरे दिन सरकारी में इसकी रिपोर्ट निगेटिव निकली थी, दूसरे कर्मचारी का सेंपल जांच के लिए गया हुआ है।
कर्मचारी दे रहे आत्मनिर्भर बनने की सलाह, आॅडियो वायरल
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के चलते देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी थी। पीएम की तरह ही बिजली कंपनी के एक कर्मचारी ने भी बिजली जाने से परेशान उपभोक्ता को आत्मनिर्भर बनकर जनरेटर खरीदने की सलाह दे डाली। मुरार इलाके में बिजली गुल होने के बाद जब एक महिला ने संबधित एई को फोन लगाया तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया बिजली कंपनी के भरोसे रहोगी तो परेशान रहोगी, आप जनरेटर लगवा लो। महिला बोलती रही कि मुझे सांस लेने पर परेशानी हो रही है मेरी जान भी जा सकती है, लेकिन वह एक ही बात कहते हैं आप अपनी व्यवस्था कर लो या फिर रोशनी घर पर संपर्क करों मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। बिजली कंपनी के अधिकारी व उपभोक्ता की बातचीत का यह आॅडिया वायरल हो गया है और बिजली कंपनी के अधिकारियों तक पर पहुंच गया है।