सोनम को बर्थडे विश कर अनिल कपूर बोले- तुम से ही डरता हू

सोनम को बर्थडे विश कर अनिल कपूर बोले- तुम से  ही डरता हू

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनम जो कि अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में करीब 2 महीने से सेल्फक्वॉरेंटीन थीं, हाल ही में में मुंबई लौटीं। अब सोनम अपनी फैमिली के साथ हैं और इस खास दिन को उनके साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। तमाम लोग सोनम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनके पिता अनिल कपूर ने भी उन्हें विश किया है। सोनम के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, ‘उस बेटी के लिए जिसके जैसा दूसरा कोई नहीं, आनंद आहूजा की परफेक्ट पार्टनर, स्क्रीन पर स्टार और स्टाइल आइकन।’ अनिल ने आगे लिखा, ‘वह मेरा आत्मविश्वास है, मेरी खुशी है, मेरा अभिमान है, दिल जिसका सबसे उदार है, वह इकलौती है जिससे मैं डरता हूं । हैप्पी बर्थडे सोनम कपूर। मैं बेहद खुश हूं कि आज तुम यहां हम सबके साथ हो! लव यू आॅलवेज!’ सोनम ने भी ‘लव यू डैडी’ कमेंट किया।