भाजपा के आईटी एवं सोशल मीडिया की बैठक आयोजित

BJP

भाजपा के आईटी एवं सोशल मीडिया की बैठक आयोजित

ग्वालियर। ग्वालियर 15 विस दुगार्दास मण्डल की आईटी सेल और सोशल मीडिया की बैठक शनिवार को आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 6 वर्षों का कार्यकाल राजनैतिक इतिहास में विशेष महत्व रखता है। इन ६ वर्षों में जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजनाओं को अभियान के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ता की टोली सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डोर टू डोर संपर्क करेंगे। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का पत्र और सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराएंगे। इस अवसर पर दीपक शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, मंडल के वार्ड संयोजक उपस्थित रहे।