बंदूक की सफाई करते में चली गोली लगने से भाजपा नेता की मौत
Accident

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना इलाके में बंदूक की सफाई करते में अचानक चली गोली लगने से एक भाजपा नेता की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक ससुराल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहा था, उसी समय यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। शताब्दीपुरम में राइफल सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली सफाई कर रहे युवक की छाती में जा धंसी। उसे इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महाराजपुरा थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: भिंड निवासी भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा (52 वर्ष) वर्तमान में शताब्दीपुरम में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। सुरेंद्र की भिंड स्थित ससुराल में रविवार को शादी थी, जिससे वह बच्चों के साथ कार से सुबह ससुराल जाने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया है कि बच्चों ने सारा सामान भी कार में रख दिया था, इसी बीच सुरेंद्र ने उनसे कहा, कि तुम देख लो कुछ और तो नहीं रह गया, तब तक मैं बंदूक लेकर आता हूं। यह कहकर उसने मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर अपनी 12 बोर की बंदूक निकाली, तथा उसकी सफाई करने लगा। इसी बीच बंदूक में पहले से ही फंसी गोली अचानक ट्रिगर दबने से चल गई, जो सीधी सुरेंद्र के सीने में जा धंसी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जब ऊपर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन तुरंत घायल सुरेंद्र को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। बंदूक की सफाई करते में चली गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हमने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर लिया है।