भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अफसर को चप्पलों से पीटा

हिसार। भाजपा नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को हरियाणा के हिसार जिले में बालसमंद की अनाज मंडी में हिसार मार्केट कमेटी के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। वायरल वीडियो में फोगाट एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में अधिकारी सचिव सुलतान सिंह के मुंह, सिर आदि पर चप्पल से पिटाई करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं। सोनाली का आरोप है कि उनके टिकटॉक वीडियो को लेकर उस अधिकारी ने उन पर टिप्पणी की थी।