भाजयुमो ने जलाई चीनी वस्तुओं की होली सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

भाजयुमो ने जलाई चीनी वस्तुओं की होली सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

जबलपुर चीन से गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा चीनी निर्मित वस्तुओं की होली जलाकर चीन का विरोध किया गया तथा गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत पटेल, राजेश मिश्रा, टीटू सोनकर, आयुष चौबे, बॉर्डर कोरी, हरीश ठाकुर, जीतू कटारे, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।

देश की अस्मिता पर किए आघात का पुरजोर विरोध

महाकोशल चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा विगत दिनों लद्दाख बॉर्डर पर चाईना द्वारा की गई नापाक हरकत की कटु आलोचना करते हुए ऐसी छोटी व गंदी मानसिकता रखने वाले देश के साथ व्यापारिक सम्बंध न रखने की अपील सरकार से की है।देश की अस्मिता को अक्षुण्ण रखना सर्वोपरि है। हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। ऐसे गम्भीर समय में चाईना के उत्पादों का बहिष्कार कर देश की आन और स्वाभिमान की रक्षा की अपील चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, शान्तिभाई पटेल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, संतोष जैन, हेमराज अग्रवाल, अनिल जैन पाली ने नगर के समस्त व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं नागरिकों से की है।

स्वामी विवेकानंद युवा परिषद ने भी जताया विरोध- चीन से गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद होने विरोध स्वरूप स्वामी विवेकानंद युवा परिषद ने रानीताल चौक में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर पुतला दहन किया।

कंटगा में सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि- लक्ष्मी सरोकार समिति एवं युवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सीमा रेखा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई,एवं समस्त कार्यकर्तााओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध किया गया। इस अवसर अंजू भार्गव,सुनील विश्वकर्मा, निर्मल चौपड़ा, कौशल सूरी,विजय सोनकर, सहित अन्य उपस्थित रहे।

भारतीय सपूतों को नमन कर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

इसी तरह शहर कांग्रेस ने भी वंदे मातरम चौक सिविक सेंटर में लॉक डाउन का पालन करते हुए कैंडल जलाकर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने भारत के वीर सपूतों की वीरता को नमन करते हुए उनकी मां व परिजनों को प्रणाम किया। जिन्होंने देश की सेवा में अपने सपूत को समर्पित किया। देश का प्रत्येक नागरिक इन शहीदों का ऋणी रहेगा। भारत जब 58 वर्ष पूर्व इतना आधुनिक संसाधनों से लैस नहीं था तब भारत ने अपनी सीमाओं की और अपने देश की रक्षा की अब तो भारत इतना सक्षम हो चुका है कि वह दूसरे देशों की की भी रक्षा कर सकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी,पूर्व पार्षद राजेश सोनकर, मुकेश राठौर, भगत राम सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता झल्ले लाल जैन, टीकाराम कोष्टा,रामदास आदि उपस्थित थे।