थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए किया रक्तदान
Blood donation done for Thalassemia victims

ग्वालियर। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए शनिवार को सिंधी समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सखी बिहार कॉलोनी एवं श्री कृष्ण कॉलोनी द्वारा लगाया गया जिसमें समाज के 41 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि शिवर में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस मौके पर अनिल पंजवानी ,धीरज दीसेजा ,धीरज दयानी ,हरीश थोरानी ,निर्मल संतवानी ,राजू बालानी,मुकेश पंजवानी ,अमित कुकरेजा आदि मौजूद रहे।