स्क्रीन टाइम बढ़ने से डिमांड में आए ब्लू लाइट ब्लॉकर चश्मे

स्क्रीन टाइम बढ़ने से डिमांड में आए ब्लू लाइट ब्लॉकर चश्मे

भोपाल। लॉकडाउन से लेकर अब तक लोगों का स्क्रीन टाइम बढ़ चुका है। फिलहाल शहरवासी वर्क फ्रॉम होम, स्टडी, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट और स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, क्योंकि इस समय मोबाइल और लैपटॉप पर निर्भरता ज्यादा है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन का इस्तेमाल जहां पहले प्रति व्यक्ति औसतन 3 घंटे होता था, वो 5 घंटे तक चला गया। अब शहर के ऑप्टीशियन शॉप्स पर उन लोगों का भी फुटफॉल बढ़ा है जिन्हें नंबर वाला चश्मा नहीं लगता, लेकिन वे स्क्रीन टाइम बढ़ने के कारण ब्लू लाइट ब्लॉकर ग्लास का इस्तेमाल करना चाहते हैं। स्टोर्स संचालकों के मुताबिक इस तरह के ग्लासेस की डिमांड 20 से 30 फीसदी तक बढ़ी है, जो ब्लू लाइट को आंखों तक पहुंचने से रोकती है। इन ग्लास को डिजिटल ग्लास भी कहा जा रहा है। इसके अलावा ऑल इंडिया ऑप्थेमोलॉजी सोसाइटी ने एडवाइजरी जारी करके कोविड-19 में कॉन्टेक्स लेंस की जगह चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।