बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स6 मॉडल लॉन्च किया

नई दिल्ली। इंटरनेशनल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना एक्स6 मॉडल लॉन्च किया। यह कूप एसयूवी दो वेरियंट (एक्सलाइन और एम स्पोर्ट्स) बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट की कीमत 95 लाख रुपए है। इस नई एसयूवी में अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया गया है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद इसमें डीजल इंजन का आॅप्शन दिया जा सकता है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 में बड़ी ट्विन ग्रिल, ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट्स, एल शेप एलईडी, टेल लाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई हैं। एसयूवी के एक्सलाइन वेरियंट में ऐल्युमिनियम फिनिश ग्रिल, एक्सलाइन स्पेसिफिक एयर इनलेट्स, ग्लॉस ब्लैक लेटरल ग्रिल्स, ऐल्युमिनिशन फिनिश के साथ एग्जॉस्ट टिप और एयर ब्रीथर सराउंड हैं।