बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने छिपाई थी उम्र

सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। उनके रिलेशनशिप को कुछ साल हो चुके हैं और वह इस बात को छिपाती नहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने बताया कि शुरुआत में रोहमन ने सुष्मिता से अपनी उम्र छिपाई थी। सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट और साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं। दोनो की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे थे तो रोहमन उनसे अपनी उम्र छिपाते रहते थे। सुष्मिता उनसे उम्र पूछतीं और वह चालाकी से उनसे एज गेस करने को बोलते। सुष्मिता बताती हैं कि ये रिश्ता उन्होंने जानबूझकर नहीं चुना बल्कि नसीब की बात है। वे रोहमन से आॅनलाइन मिली थीं। सुष्मिता सेन की उम्र 44 साल है और रोहमन 29 के हैं। हालांकि इस एज गैप से दोनों के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता, दोनों इस रिश्ते में बहुत खुश हैं।