नस्लवाद पर इंस्टाग्राम पर ब्रावो ने पॉमी से चर्चा की

किंग्सटन । नस्लवाद पर वेस्टइंडीज के आॅलराउंडर ड्वेन ब्रावो पहली बार बोले। ब्रावो ने कहा कि वह वर्षों से भेदभाव का शिकार रहे अश्वेत लोगों के लिए ‘आदर और समानता’ की अपील करते हुए कहा कि ‘अब बहुत हो चुका है।’आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स से खेलने वाले ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा,‘दुनिया में जो रहा है वह दुखद है। अश्वेत होने के कारण के कारण हम अश्वेत लोगों के इतिहास को जानते हैं कि वे किस दौर से गुजरे हैं। हमने कभी बदले की बात नहीं की, हम बस समानता और आदर की बात करते हैं।’अश्वेत मजबूत हैं और खूबसूरत भी। वह दूसरों का सम्मान करते हैं, तो फिर लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं।