ब्रीद: इन टू द शैडोज वेबसीरिज से अभिषेक का वेब सीरिज डेब्यू

अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीजÞ से अभिषेक बच्चन का पहला लुक रिलीज कर दिया है। यह क्राइम थ्रिलर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई है, जिसके साथ एक्टर अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक एक डार्क और इंटेंस मिजाज को दर्शाता है, जहां वह एक गुमशुदा बच्चे के पोस्टर पर एक गहन लुक साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने इस पहले लुक में, अभिषेक रहस्यपूर्ण और प्रभावशाली दिखाई दे रहे है। यह वेबसीरीज 10 जुलाई को रिलीज होगी।