ब्रिटेन: अश्वेत प्रदर्शन में पुलिस को पीटा

लंदन । अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका और यूरोप के देशों सहित कई देशों में अश्वेतों के साथ भेदभाव व बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। एक ओर लंदन में इसी मामले में प्रदर्शन चल रहे हैं, वहीं यहां पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग खुशी जाहिर करते हुए वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ऐसा करने वाले लोगों की काफी आलोचना की जा रही है। लंदन के मेयर प्रीति पटेल और गृह सचिव प्रीति पटेल ने घटना की निंदा की है।
दो पुलिसकर्मियों से बदसलूकी
लंदन के हैकने में फ्रैम्पटन पार्क रोड में हुई घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक पुलिसवाले को जमीन पर गिराकर पीटा जाता है और उसे बचाने आई महिला पुलिसकर्मी को भी धक्का दे दिया जाता है। यही नहीं, कई लोग एक बेसबॉल बैट के साथ आकर खड़े होते हैं, चिल्लाते हैं और पूरी घटना का वीडियो बनाते हैं।
मेरे भाई को सिर्फ 20 डॉलर के लिए मार दिया गया
वॉशिंगटन। अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनिज फ्लॉयड ने अमेरिकी संसद में अपनी बात रखी। उन्होंने संसद की ज्युडिशियरी कमेटी से कहा कि जॉर्ज उस दिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। वह ऐसा नहीं था कि उसे केवल 20 डॉलर (करीब 1500 रुपए) के लिए मार दिया जाए। मेरे भाई के साथ जो हुआ, वह मॉडर्न डे लिचिंग है। यह आप लोगों पर है कि उसकी मौत बेकार न जाए।