ब्रिटेन: अंगूठी पहनाने से पहले हाथ धोना भी शादी की रस्म में शामिल

ब्रिटेन । कोरोना के चलते ब्रिटेन में अब विवाह की रस्में बदल दी गई हैं। नए नियमों के मुताबिक अब पिता विवाह के समय अपनी बेटी की बांहों में बांह नहीं डाल सकेगा।, वर-वधू को एक दूसरे को अंगूठी पहनाने के पहले और बाद में अपने हाथ धोने होंगे।, विवाह समारोहों में भी 30 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। , प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले हμते लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की है जिसके तहत अब वहां के लोग नए नियमों के तहत विवाह कर सकेंगे।