बॉर्डर पर दिए BSF को चौकसी बढ़ाने के आदेश

बॉर्डर पर दिए BSF  को चौकसी बढ़ाने के आदेश

नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सुरक्षा बलों से कहा गया है कि वे बॉर्डर पर किसी भी तरह की आवाजाही बंद करना सुनिश्चित करें। बता दें कि अभी तक बांग्लादेश सीमा पर रोजाना तस्कर पकड़े जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को ऐसी सूचना मिली है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर राष्ट्र विरोधी ताकतें कोरोना संक्रमण की लड़ाई को कमजोर बना सकती हैं। बता दें कि इससे पहले नेपाल सीमा से कोरोना को लेकर सुरक्षा एजेंसिंयों को बड़ा इनपुट मिला था। गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट में कहा गया था कि नेपाल सीमा पर बने मदरसों से एक समुदाय के कोरोना संदिग्ध लोगों को भारत में घुसाने का प्रयास हो रहा है।