बीयू : कॉन्ट्रेक्ट फैकल्टी की सेवाएं होंगी बहाल, अनाज के लिए होगा अग्रिम पेमेंट

बीयू : कॉन्ट्रेक्ट फैकल्टी की सेवाएं होंगी बहाल, अनाज के लिए होगा अग्रिम पेमेंट

भोपाल । बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के यूआईटी के 11 कॉन्ट्रेक्ट फैकल्टी की पूर्व की तरह सेवाएं बहाल होंगी। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद कार्यपरिषद की सहमति की मुहर लग गई है। बुधवार को कार्यपरिषद (ईसी) की आॅनलाइन बैठक में गेस्ट फैकल्टी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बीयूआईटी में तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से 11 गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं खत्म कर दी थीं। वे हाईकोर्ट पहुंचे, जहां से विवि को निर्देश दिए गए कि कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी तब तक रिप्लेस नहीं कर सकते, जब तक रेगुलर फैकल्टी की भर्ती नहीं हो जाती। बीयूआईटी में 2002 में तीन साल के लिए 31 कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी की नियुक्ति की थी। 2005 से नियम विरुद्ध कार्यकाल बढ़ता रहा। अब 12 फैकल्टी बची थीं, जिन्हें कार्यकाल पूरा होने के कारण निकाल दिया। विवि के एकेडमिक विभाग की महिला कर्मचारी के पारिवारिक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने का मामला भी बैठक में पहुंचा। ईसी ने निर्णय लिया कि मेडिकल की हर कर्मचारी को प्रतिमाह राशि दी जाती है। समूह बीमा का प्रीमियम इस राशि में समायोजित होने पर विचार कर करवाया जाएगा। कर्मचारियों को अनाज के लिए अग्रिम राशि देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। जिसमें नियमित व स्थाईकर्मियों 10 हजार और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को 6 हजार रुपए देने पर सहमति बन गई। इसके साथ ही भवन निर्माण समिति का 7 करोड़ का प्रस्ताव पास हुआ है, इसमें 5 करोड़ से मल्टीपरपज भवन बनेगा और दो करोड़ से भवनों का मेंटेनेंस होगा।