लाइसेंसी बंदूक की सफाई करते में चली गोली, प्रॉपर्टी डीलर की मौत

accident

लाइसेंसी बंदूक की सफाई करते में चली गोली, प्रॉपर्टी डीलर की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर थाना इलाके में अपने घर में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय अचानक गोली चल गई, जो सीधे सफाई कर रहे युवक को लग जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी 42 वर्षीय राघवेंद्र भदौरिया उर्फ मिंटू सोमवार दोपहर घर में अपनी 315 बोर की लाइसेंसी माउजर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उसके चेंबर में फंसी गोली अचानक चल गई, जो सीधी मिंटू के पेट में धंसते हुए पीठ में से निकलकर सामने दीवार में जा धंसी, जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर गए। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे परिजन लहलुहान पड़े मिंटू को देखकर चौंक पड़े तथा तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर ग्वालियर सर्किल सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार तथा ग्वालियर थाना प्रभारी बलवीर मावई भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी जांच हेतु बुलवा लिया। घटनास्थल की जांच में पुलिस को माउजर से चला राउंड भी दीवार में धंसा मिल गया है। पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है।

नौ दिन में दूसरी घटना
बंदूक की सफाई किए जाने के दौरान अचानक चली गोली लगने से हुई मौत की नौ दिन के भीतर यह दूसरी घटना है। यहां बताना गौरतलब होगा कि बीती 14 जून को महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम में रहने वाले भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा की भी ससुराल में आयोजित शादी में जाने से पहले बंदूक की सफाई करते समय चली गोली लगने से मौत हो गई थी। 
बंदूक की सफाई करते में चली गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है, मौके से चला हुआ राउंड भी बरामद हो गया है। हमने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
बेटी किचन में तो पत्नी दूसरे कमरे में थी
घटना के समय मृतक की बेटी किचन में काम कर रही थी तथा पत्नी दूसरे कमरे में थी, जबकि मिंटू अपने कमरे में बंदूक की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल जाने से घर में हंगामा मच गया।