बदनावर और बमोरी को छोड़कर उप चुनाव वाले 22 विधानसभा क्षेत्र कोरोना की चपेट में

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। इधर, अगले कुछ महीनों में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है। इनमें से बदनावर (धार) और बमोरी (गुना) को छोड़कर अन्य 22 विधानसभा क्षेत्र कोरोना की चपेट में हैं। यहां उपचुनाव चुनौतीपूर्ण होगा। इंदौर जिले का सांवेर तो हॉट स्पॉट क्षेत्र बना हुआ है। ग्वालियर, डबरा, सांची, गोहद और मेहगांव में भी संक्रमितों की संख्या अधिक है। हालांकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं सुवासरा और पोहरी में एक-एक मरीज मिला है। जिन दो दर्जन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें सबसे ज्यादा ग्वालियर- चंबल के 16 विधानसभा क्षेत्र हैं। 22 सीट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से खाली हुई है। वहीं दो सीट जौरा और आगर मालवा विधायकों के निधन की वजह से रिक्त है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। राजनीतिक दलों द्वारा बैठकें आयोजित की जा रही हैं और संभावित दावेदारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से संपर्क भी बढ़ा दिया है।
नर्वाचन आयोग की तैयारी
इधर, भारत निर्वाचन आयोग कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि आयोग ने विधानसभावार कोरोना की जानकारी मांगी है। जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमण है, वहां कड़े नियम बनाए जा सकते हैं। मुख्य तौर पर सभाओं का आयोजन, रैलियां और भीड़ एकत्र होने पर रोक लगाई जा सकती है।
इन विस क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा
डबरा विधानसभा:
इस विधानसभा क्षेत्र के टेकनपुर, पिछोर, ऊषा कॉलोनी, ठाकुर बाबा रोड, जवाहर कॉलोनी आदि क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिले हैं।
ग्वालियर पूर्व:
इस विधानसभा क्षेत्र में सिल्वर एस्टेट, सत्यदेव नगर, डीडी नगर, आदर्श नगर, पिंटो पार्क, नारायण विहार कॉलोनी, जवाहर, नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी, एसबीएच जेएएच कैंपस कोरोना प्रभावित क्षेत्र हैं।
ग्वालियर विधानसभा:
घोसीपुरा, सागरताल, ट्रांसपोर्ट नगर, नारायण कॉलोनी, विकास नगर, चंदन नगर कोटेश्वर, शील नगर, रसूलाबाद, नरसिंह नगर, बदनापुरा में कोरोना मरीज मिले हैं। सांवेर हॉटस्पाट क्षेत्र उपचुनाव वाले क्षेत्रों में से इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण ज्यादा है। यहां दो माह में 28 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा खान बड़ोदिया में मरीज मिले हैं। क्षेत्र में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। यहां से मंत्री तुलसी सिलावट का भविष्य दांव पर है।
बदनावर में प्रशासन चौकस , लोगों ने बात मानी, इसलिए संक्रमण नहीं
बदनावर में लोगों ने जागरुकता दिखाई और लॉक डाउन का पालन किया, इसलिए यह क्षेत्र कोरोना से बेअसर रहा। मैने खुद तय किया कि लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करुंगा। दाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारियों ने पूरी चौकसी रखी। हमने घर पहुंच सेवा शुरू की, ताकि लोग बाहर नहीं निकलें। राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व विधायक, बदनावर
ग्वालियर में रिकवरी रेट ज्यादा है
ग्वालियर जिले में संक्रमितों की संख्या भले ही 200 के पार हो गई है, लेकिन यहां रिकवरी रेट अधिक है। उप चुनाव वाले क्षेत्रों में लगता नहीं है कि कोराना से विपरीत असर होगा। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर