उपचुनाव : नाथ के डेढ़ साल बनाम शिव के 100 दिन, सिंधिया पर फोकस करेगी भाजपा

उपचुनाव : नाथ के डेढ़ साल बनाम शिव के 100 दिन, सिंधिया पर फोकस करेगी भाजपा

भोपाल ।  24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिन भर बैठकें चलती रहीं। पार्टी उपचुनाव में कमल नाथ के डेढ़ साल बनाम शिवराज के सौ दिन को मुद्दा बनाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे रखकर चुनाव लड़ेगी। भाजपा विधानसभा वार संकल्प पत्र बनाएगी। बैठकों में मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावडेÞकर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आदि नेता शामिल हुए। कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम को भी मुद्दा बनाने पर चर्चा हुई। चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि शिवराज और सिंधिया की सभा पर फोकस रहेगा। मंत्रिमंडल गठन में देरी का मामला भी बैठक में उठा। इससे पहले प्रहलाद पटेल दीपक जोशी और फग्गन कुलस्ते राज्यसभा उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी के साथ बैठक में पहुंचे। इधर, मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि पार्टी ग्वालियर-चंबल की सभी 16 सीटें जीतेगी।

15 माह के कार्यकाल में कमल नाथ का छिंदवाड़ा प्रेम ही दिखा

उपचुनाव में कांग्रेस का कुशासन और भाजपा का सुशासन हमारा चुनावी मुद्दा रहेगा। कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में कमलनाथ का छिंदवाड़ा प्रेम ही दिखाई दिया है। जनता से जुड़े मुद्दों का  लेकर हम चुनाव में जाएंगे। - वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा