किसी को बुलाकर दे रहे रोजगार तो किसी को किया जा रहा बेरोजगार

किसी को बुलाकर दे रहे रोजगार तो किसी को किया जा रहा बेरोजगार

जबलपुर । ये कैसा न्याय है कि प्रवासी मजदूरों को तो बुला-बुलाकर रोजगार दे रहे हैं और हमें लगे-लगाए रोजगार से निकाल रहे हैं। एक तरफ तो मोदी जी कह रहे हैं कि किसी का रोजगार नहीं छीना जाए और हमें निकाल दिया गया है। यह पीड़ा है नगर निगम में बरसों से आउट सोर्स पर काम करने वाले ठेका कर्मियों की। गौरतलब है कि नगर निगम ने अन्याक्रान्ति दस्ते में लगे 75 कर्मियों सहित 31 वाहन चालकों को भी गत दिवस निकाल दिया है। छंटनी की यह गाज अब 50 कंप्यूटर आॅपरेटरों पर भी गिरनी है,जिनके लिए निगमायुक्त ने कहा है कि जिनका परफारमेंस अच्छा है उसे नहीं निकाला जाएगा मगर जिनका परफारमेंस पुअर है उन्हे निकाला जाएगा। नगर निगम के इस एक्शन के बाद आउट सोर्स से रखे गए सभी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी वर्षों से चल रही नौकरी खोने के अंदेशे से बैचेन हैं।

अब कंप्यूटर आॅपरेटरों में हड़कंप

कंप्यूटर आॅपरेटरों की पहले ही छंटनी हो चुकी थी और अब बेहद जरूरत के मुताबिक ही कंप्यूटर आॅपरेटर लगे हुए थे। इनमें से भी 50 की छंटनी से सभी कंप्यूटर आॅपरेटरों में हड़कंप की स्थिति है। गत दिवस सूची भी जारी कर दी गई है कि किस विभाग से कितने आॅपरेटरों की छंटनी होनी है। हालाकि बुधवार तक किसी का नाम नहीं सामने आया है लिहाजा किस पर गाज गिर जाए यह सोचकर उनका सुखचैन छिन गया है।

भरपूर शोषण के बाद भी चलाते हैं परिवार

आउट सोर्स से रखे गए कर्मचारियों को ठेकेदार के मार्फत वेतन मिलता है। इसमे कमीशनबाजी के चलते उन्हें वह राशि नहीं मिलती जो उनके लिए स्वीकृत रहती है। भारी शोषण के बावजूद उन्हें जो कुछ भी मिलता है उसी से वे परिवार का भरण पोषण करते हैं। इतना ही नहीं अब तो आउट सोर्स कर्मियों को नगर निगम की रीढ़ तक कहा जाने लगा है। इसका कारण यह है कि वे हर विभाग में महत्वपूर्ण कामों को करने में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।

अभूतपूर्व वित्तीय संकट से बने हालात

दरअसल इन दिनों नगर निगम अभूतपूर्व वित्तीय संकट से गुजर रहा है। उसके आय के साधन अत्यंत सीमित होकर रह गए हैं वहीं खर्च लगातार बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण काल के 3 महीनों में जनहित के लिए उसके द्वारा किए गए कामों ने वित्तीय स्थिति की कमर तोड़ दी है। ऐसे में उसके पास अपने गैर जरूरी खर्च कम करने के अलावा और कोई उपाय नहीं है।