समन्वय सेवा केंद्र में लगा शिविर 56 लोगों ने किया रक्तदान संयोजक हुए सम्मानित

जबलपुर । विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह समन्वय सेवा केंद्र आदि शंकराचार्य चौक जबलपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम में संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी, राजकुमार मटाले, इंडियन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, सचिव आशीष दीक्षित, सेवा भारती के महेश सोनी, भरत पटेल ने लॉकडाउन पीरियड में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, योग मणि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित 16 रक्तदान शिविर के संयोजकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव, डॉ. जितेंद्र जामदार, आशीष दीक्षित, चंद्र कुमार भानोत एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ. सुनील मिश्रा उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित पांडे, नितेश पांडे, अजय सिंह बघेल, सतविंदर ग्रोवर, संजय दुलानी, श्याम चौबे, चंद्रकांत पुरोहित, मकसूद चिश्ती, अभिषेक शुक्ला, तुलसीराम कोष्टा, अभिषेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।