हाथीताल गुरुद्वारा में लगा शिविर 30 यूनिट हुआ रक्तदान

जबलपुर । जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे, गर्भवती महिला व एक्सीडेंट से पीड़ित लोग भी अपने जीवन से संघर्ष कर रहे हैं इन सभी को रक्त की आवश्यकता समय भी पड़ती है इनके इलाज हेतु रविवार को हाथीताल गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 30 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ है यह रक्तदान शिविर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, मां रेवा नि:शुल्क रक्तदान मानव सेवा, न्यू विशाल गणेश उत्सव समिति हाथीताल के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश देना था। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित व एसडीएम गोरखपुर आशीष पांडे की अनुमति पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह आयोजन किया गया था तथा प्रत्येक रक्तदाता को शिविर में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनिटाइजर का भी उपयोग सुनिश्चित किया गया । शिविर में आनंद स्वामी, संदीप शुक्ला, राहुल सांगवान, शैलेंद्र शुक्ला, विकास शुक्ला, अमित बर्मन, विक्की श्रीवास्तव, सचिन सोनी, अमित मिश्रा, अंकित पवार, अमित विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, मुकेश कनौजिया, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष सेन, सचिन राजपूत, रोहन कनौजिया, राकेश चक्रवर्ती, मोहित कुशवाहा, कमलेश पटेल, प्रशांत पटेल, जितेंद्र राज, विकास ठाकुर आदि मौजूद रहे।