प्रवासी श्रमिकों के लिए 50 हजार करोड़ से गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू

नई दिल्ली/भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से लड़ने में ग्रामीण भारत द्वारा दिखाए हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर के आसपास ही रोजगार देने के लिए 50,000 करोड़ रुपए की लागत वाले गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत के मौके पर यह बात कही। योजना बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से शुरू की गई। इस मौके पर केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन घोषित होने के बाद पैकेज घोषित कर आर्थिक व्यवस्था को बल देने का कार्य किया। इसके अच्छे परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। अभियान बाहर से लौटे श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने का अहम कदम है। केंद्र सरकार के 11 मंत्रालयों की विभिन्न योजनाओं के तालमेल से इसका निचले स्तर तक क्रियान्वयन होगा। यह अभियान 125 दिनों तक चलेगा, जिसके अंतर्गत प्रमुख रूप से 25 कार्य चिन्हित किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप रोजगार के अवसर बहुत तेजी के साथ सृजित होंगे।