कोरोना वायरस के कारण दो अप्रैल तक बुंडेस्लिगा स्थगित

कोरोना वायरस के कारण दो अप्रैल तक बुंडेस्लिगा स्थगित

फ्रेंकफर्ट एम मेन । जर्मनी के शीर्ष दो डिवीजन के 36 फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो अप्रैल तक जर्मन फुटबॉल लीग स्थगित करने के प्रस्ताव पर मंजूरी जताई है। बुंडेस्लिगा और दूसरे दर्जे की टीमों ने फ्रैंकफर्ट में हुई बैठक में रखे गए। इस प्रस्ताव पर मंजूरी जताई । जर्मन फुटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन सीफर्ट ने कहा ,‘ इसके मायने यह नहीं है कि हम उसके बाद मुकाबले शुरू कर देंगे। हमारा सबसे बड़ा दुश्मन कोरोना वायरस है, लेकिन दूसरा सबसे बड़ा दुश्मन अनिश्चितता है। अभी कहा नहीं जा सकता कि फुटबॉल फिर कब शुरू होगा।’