कोरोना महामारी के कारण भारत का श्रीलंका दौरा रद्द

कोरोना महामारी के कारण भारत का श्रीलंका दौरा रद्द

मुंबई । कोविड-19 महामारी की समस्या को देखते हुए, भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच सीमित प्रारूप की क्रिकेट सीरीज खेली जानी थी। दोनों देशों के बोर्डों ने कहा कि अभी यह समय क्रिकेट जैसे खेल को आगे बढ़ाने का नहीं है। भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच जून के शुरुआत से खेलने थे। यह सीरीज जुलाई तक खेली जानी थी। बता दे कि इन मैचों की तारीख अभी पक्की नहीं की गई थी। इस समय भारत का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस का इंतजार और लंबा हो सकता है। संभावित विकल्पों पर बीसीसीआई काम कर रहा है। चाहे टूर्नामेंट दर्शकों के बिना हो। बीसीसीआई जल्द ही इस विषय में कोई फैसला लेगी। इससे पहले गांगुली ने कहा था कि आईपीएल के रद्द होने से बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

श्रीलंका ने भी भारतीय दौरा रद्द होने की

पुष्टि की बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका का दौरा करना सही नहीं है। वहीं श्रीलंका ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दौरा रद्द होने की पुष्टि की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है, जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी।