प्लेटफॉर्म नंबर 1 के वेटिंग रूम में काम शुरू उखाड़ी सीलिंग

जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम को वर्ल्ड क्लास लुक देने के लिए इसके स्वरूप में आमूल परिवर्तन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यात्री प्रतीक्षालय की सीलिंग को उखाड़ दिया गया है। इसके साथ ही यहां पर परिवर्तन करने काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री प्रतीक्षालय को पहले से और अधिक सुविधाजनक व आकर्षक बनाने के लिए यह कार्य करवाया जा रहा है। यहां नई किस्म की सीलिंग व लाइटें लगाई जानी हैं। इसके साथ ही पुराने पंखों को निकालकर नए पंखे लगाए जाने हैं। इन स्मार्ट पंखों की पंखियां 10 फीट व्यास की हैं। ये मंद गति से चलने के बाद भी पर्याप्त हवा देेंगे। प्रतीक्षालय में बैठकर ट्रेनों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों के लिए स्टील चेयरों की संख्या भी बढ़ेगी इसके साथ ही 75 मीटर लंबे प्रतीक्षालय में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
1 गेट से एन्ट्री, दूसरे से होगी निकासी
जब ट्रेनों का संचालन शुरू होगा तो प्लेटफॉर्म नंबर 1 में यात्रियों के प्रवेश व िनर्गम व्यवस्था भी बदली जाएंगी। उन्हें 1 गेट से प्रवेश दिया जाएगा व दूसरे गेट से निकासी दी जाएगी। प्लेटफॉर्म पर वहीं यात्री प्रवेश कर सकेगा जिसके पास यात्रा टिकट होगा। रेलवे आने वाले समय में प्लेटफॉर्म टिकट का कान्सेप्ट की खत्म करने के मूड में है।