केंद्र ने टिकटॉक, कैम स्कैनर जैसे 59 चीनी एप किए बैन

केंद्र ने टिकटॉक, कैम स्कैनर जैसे 59 चीनी एप किए बैन

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने चीन के 59 स्मार्टफोन एप्स को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। यह एप या तो चीन में बने हैं या चीन की कंपनी के हैं। इन ऐप्स में टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर और शेयरइट एप जैसे शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। आईटी मंत्रालय के मुताबिक, इन एप को भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुकसानदेह होने के कारण बैन किया गया है।  

इन एप पर प्रतिबंध 

टिक टॉक शेयरइट यूसी ब्राउसर बाइडू मैप शीइन क्लैश ऑफ  किंग्स डीयू बैटरी सेवर हेलो लाइकी यूकैम मेकअप माइ कम्यूनिटी सीएम ब्राउसर वायरस क्लीनर एपस ब्राउसर रोमवी क्लब फैक्ट्री न्यूजडॉग ब्यूट्री प्लस वीचैट यूसी न्यूज दद मेल, विबो एक्सएंडर दद म्यूजिक दद न्यूजफीड बीगो लाइव सेल्फीसिटी मेल मास्टर पैरेलल स्पेस।