12वीं के बचे हुए पेपर आज से केंद्रोें पर सीईओ और डीईओ
Board of Secondary Education

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायरसेकंडरी के बचे हुए पेपर मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे की पाली में होगी। पहले दिन रसायनशास्त्र और भूगोल के पेपर होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने सोमवार को शा. कन्या मलबा स्कूल मुरार, शा. उत्कृष्ट स्कूल मुरार, शा. बालक उमावि ठाटीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। अधिकारियों ने कर्मचारियों से लेकर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही केंद्र में दाखिल होने के निर्देश दिए।