चहल ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, लिखा सपने सच होते ह

नई दिल्ली । लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए 11 जून का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन साल 2016 में उन्होंने पहली बार टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनी थी। उन्होंने इस दिन को याद किया और ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की। चहल ने शेयर पोस्ट में लिखा- ‘बड़े होने के दौरान मैं हमेशा इस विचार के बारे में सोचता हूं- खेल का आनंद लें और अपने सपनों का पीछा करें। सपने सच होते हैं।’चहल ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।