दिनभर सताती रही उमस संभाग के कई जिलों में वर्षा की संभावना

जबलपुर । शनिवार को भी उमस लोगों को सताती रही। बादलों के बीच धूप की आंख मिचौली चलती रही। बारिश का कहीं कोई नामो निशान नहीं रहा। मौसम विभाग ने एक बार फिर संभाग के कुछ जिलों मे बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर के अलावा शहडोल, रीवा संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं सिंगरौली, सीधी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना तथा बिजली चमकने व गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। झमाझम बारिश का इंतजार लगातार लोग कर रहे हैं। हालांकि अब तक बारिश का मानसूनी सिस्टम नहीं बन पा रहा है और न ही लोकल क्लाउड्स से संभव हो पाया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा है। पिछले वर्ष आज के दिन का तापमान 38.7 अधिकतम तथा 28.5 न्यूनतम था।