बदली व्यवस्था... भोपाल में अब नंबर के आधार पर खुलेगी दुकानें

बदली व्यवस्था... भोपाल में अब नंबर के आधार पर खुलेगी दुकानें

भोपाल। हाल ही में लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई थी, जिसके चलते दुकानें खुलने लगी थीं, लेकिन इन दुकानों और बाजारों में पर बढ़ती भीड़ के चलते भोपाल कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में बाजार खोलने की व्यवस्था में बदलाव किया है। अब नंबरों के आधार पर दुकानें खोली जाएंगी। यह नई व्यवस्था 10 या उससे अधिक दुकानों वाले बाजार सहित अन्य शहरी मार्केट में लागू होगी। नगर निगम गुरुवार से नंबरिंग करेगा। बाजार खोलने का समय सुबह 7 से रात 8.30 बजे तक ही रहेगा। इसके अलावा मेडिकल स्टोर, स्टैंड अलोन दुकानें, रहवासी परिसर में स्थित दुकानें, राज्य शासन से लायसेंस प्राप्त दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी। कलेक्टर तरुण पिथौड़े का कहना है कि दुकानों पर नंबर लिखे जाने के बाद ही नई व्यवस्था लागू होगी।

व्यापारियों ने किया विरोध

मार्केट में दुकानें नंबरों के आधार पर खोलने का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। भोपाल व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है उसे ही लागू रखा जाए। नई व्यवस्था से दुकानदार और उपभोक्ता दोनों ही भ्रमित होंगे। भोपाल में 2 लाख से अधिक दुकानें हैं। इसमें से 50 हजार ही खुल रही हैं। इनमें नंबरिंग डालन में नगर निगम के अधिकारियों को एक माह से अधिक का समय लगेगा।