शख्स के मूत्राशय में मिली चार्जिंग केबल

दिसपुर। असम के एक 30 वर्षीय शख्स ने पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों को बताया कि गलती से उसने हेडफोन केबल निगल लिया था। डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी में उसकी पाचन नलिका में कुछ नहीं मिला। उसके बाद शख्स का एक्स-रे किया गया तो मूत्राशय के अंदर केबल का पता चला। डॉक्टर ने बताया कि युवक ने मुंह के माध्यम से नहीं, बल्कि अपने लिंग के जरिए चार्जिंग केबल शरीर के भीतर डाली थी।