मुरैना में शुरू हुई ट्रूनेट से जांचें, जिला अस्पताल में जगह नहीं हो पाई तय
Hospital

ग्वालियर। कोरोना महामारी के इस दौर में संदिग्ध मरीजों के सेंपल की जांच की क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पीएस ने प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन लगाकर वहीं पर जांच के आदेश दिए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक यह सुविधा जिला अस्पताल मुरार में शुरू नहीं हो पाई है जबकि इसको लेकर आए दिन सीएमएचओ व सिविल सर्जन अस्पताल में निरीक्षण कर रहे हैं। दूसरी ओर अंचल के मुरैना के जिला अस्पताल में यह सुविधा प्रारंभ हो चुकी है और हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसका शुभारंभ किया था। जिला अस्पताल में मुरैना अब न केवल कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए जा रहे हैं बल्कि यहां मरीजों की जांच भी प्रारंभ हो गई है। दूसरी ओर जिला अस्पताल की बात की जाए तो अभी तक वह रूम ही नहीं बन पाया है जहां पर यह मशीन फिट होगी। वर्तामान स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभी यह सुविधा प्रारंभ होने ने अभी और समय लगेगा इस समय जिला अस्पताल में आने वाले संदिग्ध मरीजों के सेंपल लेने के लिए इनके जांच जीआरएमसी में भेजे जा रहे हैं।
मशीन रखी है जिला टीबी हॉस्पिटल में
स्वास्थ्य विभाग ने आदेश निकालने के बाद अन्य जिला अस्पताल की तरह ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए भी मशीन भेज दी। यह मशीन हॉस्पिटल रोड स्थित जिला टीबी हॉस्पिटल में रखी हैं। इसके साथ ही जिला अस्पपताल में इसके साथ ही कोरोना के उपचार के लिए जिला अस्पताल में 30 बेड का एक कोविड वार्ड भी बनना सेंट्रल आॅक्सीजन सिस्टम भी शुरू होना है अब देखना यह है कि इसका लाभ कब तक मरीजों को मिल पाएगा। ट्रू नेट मशीन के लिए एक कमरा तैयारा होना है उसके बाद यहां जांच की सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यहां पर दस बेड का आईसीयू भी तैयार कराया जा रहा है इसका निश्चित ही मरीजों को लाभ मिलेगा।
कुत्ते काटे के मरीज नहीं होंगे परेशान, मंगाए इंजेक्शन
ग्वालियर। जेएएच में पिछले कई महीने से कुत्ते के काटने के इंजेक्शन यानी एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं थे, मरीज परेशान हो रहे थे। जेएएच के नए अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ को जब मरीजों की इस समस्या की जानकारी मिली थी उन्होंने शनिवार को तुरंत एक्शन लेते हुए 450 इजेक्शन की व्यवस्था कराई। कुछ मरीजों ने इस समस्या को लेकर संभागायुक्त एमबी ओझा से भी शिकायत की थी। जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ के संज्ञान में जब यह बात आई के एंटी रेबीज वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और इसकी मरीजों को आवश्यकता है तो उन्होंने तुरंत लगभग 450 इंजेक्शन का इंतजाम जिला चिकित्सालय मुरार एवं जिला चिकित्सालय दतिया एवं मेडिकल कॉलेज दतिया से संपर्क कर एवं कुछ इंजेक्शन एलपी से खरीद कर उपलब्ध करवाएं।