उदयपुर से पहले अमरावती में केमिस्ट का मर्डर

उदयपुर से पहले अमरावती में केमिस्ट का मर्डर

नागपुर। महाराष्ट्र के अमरावती में कुछ लोगों द्वारा 54 वर्षीय एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, केमिस्ट उमेश कोल्हे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की थी। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि इसी पोस्ट को लेकर उमेश की हत्या की गई। यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से पहले 21 जून को हुई। घात लगाकर बैठे थे आरोपी : अपराधियों ने उमेश के गले पर चाकू से तेज वार किया था। वारदात के लिए तीन आरोपी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही उमेश पहुंचे, आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। उमेश के बेटे संकेत ने बताया- यह घटना जब हुई तो वे पिता से करीब 15 मीटर की दूरी पर पत्नी के साथ थे। वे तीन लोग थे। अचानक बाइक से उतरे और पिताजी के गले के नीचे हमला कर दिया। वे और वार करना चाहते थे, लेकिन मैं नजदीक था और उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। मुझे आता देख आरोपी बाइक से भाग गए। एनआईए को सौंपी जांच : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरμतार किया गया है। मुख्य आरोपी इरफान खान शनिवार शाम पकड़ लिया गया।

कन्हैया के हत्यारों को कोर्ट में वकीलों ने पीटा

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को शनिवार दोपहर डेढ़ बजे एनआईए कोर्ट, जयपुर में पेश किया गया। यहां वकीलों ने आरोपियों से मारपीट की और उनको फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। वकीलों ने आरोपियों के कपड़े फाड़ दिए। हालांकि पुलिस बीच-बचाव करते हुए उन्हें कोर्ट रूम ले गई। कोर्ट ने हत्यारों को 12 जुलाई तक 10 दिन की रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया है।

छग में एक्स रोडीज और भिलाई के एक युवक को गला काटने की धमकी

रायपुर। रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर मैसेज कर धमकी दी गई है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है। निहारिका ने उदयपुर की घटना की निंदा की थी। वहीं, भिलाई के एक युवक को भी इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद जान से मारने की धमकी मिली है। उसने एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में रायपुर के कुणाल सेंड्रे उर्फ कासिफ (22) और रितिका भारती (20) को गिरμतार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध है। कुछ समय पहले युवक ने इस्लाम और युवती ने ईसाई धर्म अपना लिया था।

नूपुर के खिलाफ कोलकाता पुलिस का लुकआउट नोटिस

कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया। यहां के एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन में नूपुर के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में उन्हें 25 जून को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुईं। उन्होंने पेश होने के लिए 4 हμते का समय मांगा था।