महिला के गर्भ से बाहर निकलकर लटक गया बच्चा, वो बोली- मुझे यकीन नहीं हुआ

महिला के गर्भ से बाहर निकलकर लटक गया बच्चा, वो बोली- मुझे यकीन नहीं हुआ

लंदन। यूके में एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल गई तो उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि अभी डिलीवरी में टाइम है। लेकिन घर जाने के बाद अचानक उसे दर्द उठ गया। हड़बड़ाहट में वो दोबारा हॉस्पिटल तो आई लेकिन यहां बेड तक पहुंचने से पहले ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चा उसके गर्भ से बाहर निकल गया है, इसका महिला को अंदाजा भी नहीं हुआ। डेनियल फोर्ड (26) ने हॉस्पिटल के लिट में ही बच्चे को जन्म दे दिया।