पिता सुनील दत्त को याद करके इमोशनल हुए संजय दत्त, शेयर की बचपन का फोटो

दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर उनके बेटे संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीर में छोटे से संजय को अपने पिता के बगल में खड़े देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी नजर आ रही है। संजय ने एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ तस्वीर के कैप्शन में लिखा,'आप हमेशा से मेरी ताकत और खुशी के स्त्रोत रहे हैं। हैप्पी बर्थडे डैड" अपने दादा को याद करते हुए संजय की बेटी त्रिशाला दत्त कमेंट करती हैं, 'हैप्पी बर्थडे दादा जी' । सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने भी इस दिन अपने पिता को याद किया। इस पोस्ट पर संजय की बहन प्रिया दत्त ने एक कोट शेयर किया। उन्होंने लिखा 'वह अकेले नहीं थे, बल्कि उसके पीछे उसके पिता के प्यार के रूप में उसकी जिंदगी में शक्ति का सबसे बड़ा स्त्रोत खड़ा रहा । थैक्यू डैड..मेरे लिए शक्ति का वह स्त्रोत बने रहने के लिए’, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में दोनों के रिश्तों की नजदीकियों को बहुत बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई थी। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था और एक्टर रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था।