बच्चों का लॉकडाउन बोतल न्यूज पेपर पुराने कपड़ों से बनाई कलाकृतियां

जबलपुर । लॉक डाउन में स्कूलों की छुट्टियों के चलते सृजन क्षमता रखने वाले कई बच्चों ने इस समय का उपयोग अपनी पढ़ाई के साथ एक से बढ़कर एक ड्राइंग और कलाकृतियां तैयार करने में किया है। इन कलाकृतियों को देखकर बड़े-बड़े भी अपनी उंगलयां दांतों तले दबा रहे हैं। वहीं वे बरबस ही बच्चों की सराहना भी करे बिना नहीं रह पाते। मास्टर नमन केशवानी जो सत्यप्रकाश स्कूल के छात्र हैं वो डूडल आर्ट सीख रहे हैं। डूडल आर्ट वह कला है जिसमें किसी शब्द का प्रयोग कर कोई चित्र बनाया जाता है। कुमारी डिंपल मेघजानी बैथल मिशन स्कूल अधारताल की छात्रा हैं। ये बोतलों,समाचार पत्र व पुराने कपड़ों का उपयोग कर नई-नई कलाकृतियां तैयार करती हैं। कुमारी निकिता केशवानी जो बैथल मिशन अधारताल स्कूल में ही पढ़ती हैं इन्होंने फ्री हैंड ड्राइंग तैयार की हैं। प्रोत्साहन मिले तो दिखा सकते हैं हुनर- ये बच्चे उम्र में भले ही कम हों मगर इनकी प्रतिभा कहीं से कम नहीं है। कम खर्च और खाली समय का उपयोग जिस सुंदर रचनाओं के सृजन करने में इन्होंने लगाया है,इसमें यदि इन्हें प्रोत्साहन मिले तो ये और बेहतर क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं। इनके परिवारजन तो खुश हैं हीं जो भी इन रचनाओं को देखता है तारीफ किए बिना नहीं रहता।