तेजी से पूर्वी लद्दाख में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा चीन

तेजी से पूर्वी लद्दाख में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा चीन

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह बड़ी ही तेजी से चीन वहां पर मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा है और अपने जवानों को ला रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की इस रिपोर्ट में पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी, पैंगांग झील जैसे इलाकों में चीन के मूवमेंट की जानकारी का विस्तार से जानकारी दी गई है। पीछे खिसके चीन के जवान चीन की सेना की गतिविधियां एलएसी के करीब बेहद कम हो चुकी है। यानी कोई बड़ी गतिविधि चीनी सेना की ओर से देखने को नहीं मिली है। सूत्रों ने बताया कि चीन की सेना के जवान पिछली पोजिशन के मुकाबले अब सौ यार्ड पीछे खिसक चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा कोई आक्रामक रवैया भी नहीं दिखाया है। न ही सैनिकों की संख्या में किसी तरह का इजाफा देखने को मिला है।

आईटीबीपी ने 2 नए हेडक्वार्टर बनाए

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने गुरुवार को चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दो कमांड हेडक्वार्टर बनाने का आदेश जारी किया है। चंडीगढ़ हेडक्वार्टर का नेतृत्व आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे, जो एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) के रूप में काम करेंगे। वह लद्दाख, लेह और श्रीनगर के इलाकों की देखभाल करेंगे। गुवाहाटी सेक्टर उत्तर-पूर्वी भागों की देखरेख करेगा।

6 जून को फिर दोनों देशों की सेनाओं में बैठक

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत- चीन में 6 जून को लेटनेंट जनर ल स्तर की बातचीत होगी। एक समाचार एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच मंगलवार को भी बातचीत हुई थी। गौरतलब है कि लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच हाल में शुरू हुए सीमा विवाद समाप्त करने को लेकर अब तक 10 बार चर्चा हो चुकी है।