आॅनलाइन डांस कम्पटीशन बीट द वीट्स की विजेता बनीं चित्रांशी
Education

ग्वालियर। विक्रांत कॉलेज ग्वालियर एवं इंदौर के सामूहिक प्रयासों से छात्रों के लिए आॅनलाइन डांस कम्पटीशन बीट द वीट्स-2020 का आयोजन किया गया। 13 जून से इस प्रतियोगिता का आॅडीशन राउण्ड चल रहा था जिसमें लगभग 123 प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपने डांस का आॅडीशन आॅनलाइन दिया। बुधवार को इस डांस कम्पटीशन का ग्रांड फिनाले आयोजित हुआ। ग्रांड फिनाले में संस्थान के दस छात्रों ने अपने डांस प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई। फाइनल राउंड के लिए अंशिका पाठक (कत्थक नृत्य में डीएवीवी से गोल्ड मेडलिस्ट) को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया। श्रीमती पाठक ने दस प्रतिभागियों में से एमबीए की छात्रा चित्रांशी श्रीवास्तव को प्रथम एवं बी.टेक. की छात्रा वैष्णवी चैउरे को द्वितीय विजेता घोषित किया। प्रतियोगिता की दोनों विजेताओं को विक्रांत समूह के आरएस राठौर ने नगद पुरूस्कार राशि क्रमश: 2000/- एवं 1000/- का आॅनलाइन वितरण किया। प्रतियोगिता में विजेता रहीं छात्राओं को विक्रांत समूह के सचिव विक्रांत सिंह राठौर, विक्रांत समूह इंदौर के एमडी नितिन सिंह तोमर, ट्रेजरर गरिमा तोमर आदि मौजूद रहे।