फिर आगे खिसकी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘टेनेट’ की रिलीज डेट

फिर आगे खिसकी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘टेनेट’ की रिलीज डेट

हॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की आने वाली फिल्म ''टेनेट'' की रिलीज डेट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया गया है। 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली टेनेट को देखने के लिए फैंस को और इंतजार करना होगा। खबर है कि फिल्म स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स ने ''टेनेट'' की रिलीज आगे बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है। भारत में दर्शकों को ये फिल्म अगस्त में देखने को नहीं मिल पाएगी क्योंकि देश में तमाम सिनेमाघर कोरोना वायरस की वजह से बंद हैं। इस वायरस की वजह से कई बड़ी और छोटी फिल्मों के रिलीज की तारीख आगे बढ़ चुकी है या फिर फिल्में ओटीटी की तरफ अपना रास्ता तय कर चुकी हैं। 'टेनेट' और 'वंडर वुमन 1984' की तारीख आगे खिसक जाने का भी यही कारण है। हॉलीवुड एक्टर रोबर्ट पैटिनसन और जॉन डेविड वाशिंगटन स्टारर फिल्म टेनेट एक अनोखी कहानी पर आधारित है, जिसमें लीड किरदार को वर्ल्ड वॉर-3 को रोकने के मिशन पर भेजा गया है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली हैं।