सिंधिया को सबक सिखाने शहर के कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारी

जबलपुर । जल्द होने वाले उप चुनावों में कांग्रेस की सरकार गिराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर ग्वालियर में चुनाव जिताने के लिए शहर के दिग्गज अपना हुनर दिखाएंगे। शहर से पूर्व वित्तमंत्री को जहां ग्वालियर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक15 का को आर्डिनेटर बनाया गया है वहीं विधायक विनय सक्सेना,पूर्व विधायक नीलेश अव स्थी व नरेश सराफ को भी काम दिया गया है। गत दिवस विस क्र 15 में बैठक ले रहे तरुण भनोट के सामने टिकटार्थियों की भीड़ लग गई। जिस पर भनोट ने उन्हें समझाईश दी कि हम टिकट फाइनल करने नहीं आए हैं और इसका निर्णय कमलनाथ जी व शीर्ष नेतृत्व ही करेगा,आप सभी जिसे भी टिकट मिले उसे जिताने के लिए जुटें। कांग्रेस स रकार के गिरने के मुख्य कारक रहे 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब इन सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव के लिए सभी विधायकों का एकत्रीकरण भोपाल में हुआ था जहां उपचुनावों को लेकर भी जिम्मेदारियां वितरित की गई हैं। इसमें शहर के नेताओं को भी जवाबदारी दी गई है,जिसे निभाने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। उपरोक्त सभी सीटें चंबल क्षेत्र की हैं जिसके कारण ग्वालियर इस चुनाव का अहम केन्द्र बन गया है। भाजपा सरकार रहेगी या कांग्रेस आएगी इस बात का भविष्य चंबल क्षेत्र से ही तय होना है। विधानसभा सत्र के बाद उपचुनावोंकी तारीख आने की संभावना जताई जा रही है।