शहर काजी ने कहा - हिनोतिया से मेरा कोई ताल्लुक नहीं

शहर काजी ने कहा - हिनोतिया से मेरा कोई ताल्लुक नहीं

भोपाल । शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रही है कि हिंदू-मुसलमानों के बीच मुहब्बत कायम हो। कोरोना संक्रमण को देखते हुए, हमने ही सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए और मस्जिदों की जगह घरों में नमाज अदा करने का ऐलान किया। ग्राम हिनोतिया की घटना को लेकर मीडिया में जो बात कही जा रही है। वह पूरी तरह गलत है। हिनोतिया से हमारा कोई संबंध नहीं है, जिन लोगों के खिलाफ विदिशा तहसील में शिकायत की गई है, उनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं है। वो कौन है, हमें नहीं मालूम। बेवजह उनसे नाम जोड़ने की कोशिश की गई है।