शहर के चौराहों को मिलेगा सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप

शहर के चौराहों को मिलेगा सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप

जबलपुर ।  शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप प्रदान करने तथा रूके हुए अधोसंरचना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में सोमवार को संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्टर भरत यादव, निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक एवं नगर निगम के अन्य विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रशासक श्री चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है, कि सभी विभागीय प्रमुख,अधिकारी अपनेअ पने कार्यो में पारदर्शिता एवं गंभीरता लाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अब जो भी कार्य होगें, उन सभी कार्यो की ग्रेडिंग के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की परफार्मेन्स का आंकलन भी किया जाएगा।

ये दिए निर्देश

शहर के अधूरे पड़े कार्यो को उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

चौराहों को सर्वप्रथम सुन्दर और व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया जाए। फाउन्टेन को भी चालू कराया जाए।

परियट और गौर नदी को साफ-सुथरा रखने की महती आवश्यकता है्र। इससे न सिर्फ नदी प्रदूषण मुक्त होगी बल्की नर्मदा नदी को भी इससे प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।

नगर निगम के फिजूल खर्चो में कटौती करने जैसे अभी भी अनावश्यक वाहन लगे हैं उनमें कटौती, आउट सोर्स के कर्मचारियों में कटौती, आउटसोर्स के कम्प्यूटर हार्डवेयर को तत्काल वापिस करने के साथ-साथ आॅपरेटरों की संख्या में कटौती करने के साथ-साथ सुरक्षा गार्डो की संख्या में भी कटौती हो।

मानसून सत्र में शहर को हराभरा रखने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़े पैमाने पर पौधों का रोपण कराया जाए।

प्रचार-प्रसार के खर्चो पर भी लगेगी रोक।

वर्षाजल निकासी के सभी अवरोधों को सख्ती से हटाये जाएं।