सिटी के रुद्रांश आयलानी बने इंडियाज टैलेंट फाइट के विनर

सिटी के रुद्रांश आयलानी बने इंडियाज टैलेंट फाइट के विनर

सिटी के नन्हें कलाकार रुद्रांश आयलिनी ने जी ईटीसी बॉलीवुड के इंडियाज टैलेंट फाइट के सीजन 1 के ग्रांड फिनाले में विनर बने। इस कार्यक्रम में देश के कईं शहरों से बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। इसका प्रसारण जी ईटीसी बॉलीवुड चैनल पर किया गया। रुद्रांश ने इस कॉम्पिटीशन में मॉडलिंग केटेगरी में पार्टिसिपेट किया और फर्स्ट रहें। रुद्रांश की मम्मी नीतू आयलानी ने बताया कि इस शो की रिकॉर्डिंग जनवरी में हो गई थी,लेकिन लॉकडाउन की वजह से शो का टेलीकास्ट नहीं हुआ। इसमें चार राउंड में कॉम्पिटीशन हुआ। इस सभी को पार करते हुए रुद्रांश विनर घोषित हुए।