निकाय चुनाव; दूसरे चरण में 12% बढ़े वोट कुल 72 फीसदी मतदान

भोपाल। नगरीय निकाय के दूसरे चरण में बुधवार को 214 निकायों में वोटिंग हुई। इस चरण में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। 6 जुलाई को पहले चरण में 60 फीसदी वोटिंग हुई थी। यानी इस बार 12 फीसदी मतदान बढ़ा। इस दौरान छिटपुट घटनाएं भी हुर्इं। टीकमगढ़ में भाजपा विधायक राकेश गिरि और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह के बीच मारपीट हो गई। पूर्व मंत्री का आरोप है कि गिरी फर्जी मतदान करवा रहे थे। मारपीट में भाजपा विधायक के भाई यशपाल गिरि को चोटें आई हैं। आगर में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मुरैना में बसपा प्रत्याशी ममता मौर्य पोलिंग स्टेशन पर ही अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लगीं, जिस पर उन्हें पुलिस ने खदेड़ा।
मतदान में बाधा; 38 कंट्रोल यूनिट और 50 बैलेट यूनिट बदलने पड़े मतदान से पहले मुरैना, रीवा, कटनी, देवास, रतलाम, अशोकनगर, सागर, सतना, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल आदि जिलों में मॉकपोल के दौरान ईवीएम खराब होने पर 38 कंट्रोल और 50 बैलेट यूनिट बदलनी पड़ी।
भिंड में सख्ती; नेता प्रतिपक्ष के करीबी को पुलिस ने रखा नजरबंद भिंड में वार्ड 38 से कांग्रेस प्रत्याशी गीता देवी, पुत्र मनीष पुरोहित, पुरोहित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नजदीकी बताए गए हैं। उन्हें नजरबंद रखा गया। वार्ड 39 में कांग्रेस के पूर्व पार्षद मुकेश गर्ग के पूरे परिवार को नजरबंद रखा गया।1111
अफसरों पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप
???? मुरैना में कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने आरोप लगाया कि कलेक्टर-एसपी भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेवजह कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों को थाने में बैठाया गया।
???? भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब देखकर मुझे लग रहा है कि अब चुनाव बंद कर देना चाहिए। मैहर में छोटे बड़े सभी अफसर भाजपा को वोट दिलाने में जुटे हैं।
???? आगर-मालवा के वार्ड- 5 से भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए।
???? दमोह के हटा में ड्यूटी के दौरान एएसपी को एसआई एक कार में सोते मिला। एएसपी ने उस कार की हवा निकाल दी।
बीएलओ को हार्ट अटैक
???? शिवपुरी में पोलिंग बूथ में तैनात बीएलओ सुनील जोशी को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
रतलाम, देवास और रीवा में पिछली बार से कम वोटिंग
नगर निगम कुल मतदाता वोट डले प्रतिशत पिछला
रीवा 1,71,057 1,06,174 62 65.6
कटनी 1,93,388 1,15,856 59 68.9
देवास 2,39,692 1,64,411 68 73.85
रतलाम 2,09,878 1,50,073 71 67.59
मुरैना 2,52,817 1,41,091 55 चुनाव नहीं