स्टेशन पर ट्रेनें गुजरने से सफाई जारी है

trains

स्टेशन पर ट्रेनें गुजरने से सफाई जारी है

ग्वालियर। स्टेशन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर संवेदनशील जगह है। प्रतिदिन यहां से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजर रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने सफाई व्यवस्था और पुख्ता कर दी है। सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जैसे ही ट्रेनें गुजरें तुरंत सफाई के साथ प्लेटफार्म व ट्रैक का सैनिटाइज किया जाए। इसकी मानिटरिंग के लिए सुपरवाइजरों को कहा गया है। लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे श्रमिक व अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल के अलावा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। बाहर से पहुंच रहे लोगों से स्टेशन में संक्रमण का खतरा है। इसे देखते हुए ही सभी ठहराव वाले स्टेशनों में स्वच्छता व सैनिटाइजर का छिड़काव योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके तहत चाहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन हो या स्पेशल ट्रेनें उनके जाने के तुरंत बाद प्लेटफार्म, आसपास के स्थान और पटरियों को आधुनिक मशीनों से साफ व सैनिटाइज किया जा रहा है।