कॉलेज का निर्माण बंद मिलने पर भड़के कलेक्टर
construction

ग्वालियर। सांसद आदर्श ग्राम चीनौर भ्रमण पर डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य बंद मिला तो कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह भड़क उठे। उन्होंने पीआईयू सेल के ईई को नोटिस जारी करा दिया है। इसके अलावा ग्राम में चल रहे अन्य निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को चीनोर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, तहसील कार्यालय के साथ ही निमार्णाधीन डिग्री कॉलेज का भी अवलोकन किया। उन्हें कॉलेज का िनर्माण कार्य बंद मिला तो पीआईयू के ईई को नोटिस जारी करा दिया। सांसद आदर्श ग्राम में नवनिर्मित तहसील भवन के निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर संबंधित निर्माण एजेंसी को भी नोटिस जारी कर दिया है। इस मौके पर एसडीएम डबरा राघवेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ साथ में थे।
आंगनबाड़ी का रास्ता नहीं मिला ठीक
प्रशासकीय अधिकारियों को चीनौर भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र तक जाने का रास्ता ठीक नहीं मिला। इसी बात पर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कराया। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का समुचित उपयोग के भी निर्देश उन्होंने जारी किए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील कार्यालय में चलाए जा रहे नामांतरण, बटवारा प्रकरणों के निराकरण अभियान की प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक गाँव में बी-1 का वाचन कराया जाए। वाचन के दौरान जो भी नामांतरण एवं बटवारे के प्रकरण सामने आते हैं उन्हें दर्ज कर निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि तहसील कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। अब समय-समय पर आदर्श सांसद ग्राम चीनौर का जायजा लिया जाएगा। सभी निर्माण के कार्यों को पूरा कराया जाएगा।