जायजा लेने शांतिनगर फीवर क्लीनिक पहुंचे कलेक्टर

जायजा लेने शांतिनगर फीवर क्लीनिक पहुंचे कलेक्टर

जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने शांति नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में खोले गए फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सकों को सर्दी,खांसी, बुखार एवं सांस की तकलीफ वाले मरीजों का परीक्षण तय प्रोटोकॉल के अनुसार ही करने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने कहा कि फीवर क्लीनिक में आए प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के साथ-साथ पल्स आॅक्सीमीटर से भी अनिवार्य रूप से जांच की जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान फीवर क्लीनिक की ओपीडी में आए मरीजों की संख्या और उन्हें दिए गए उपचार के बारे में भी चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले ज्यादा से ज्यादा लोग उपचार कराने आए, इसके लिए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्तार्ओ को घर-घर भेजा जाकर लोगों को फीवर क्लीनिक आने के प्रेरित किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी से पीड़ित मरीजों और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की आपस में मिक्सिंग न हो इसके लिये अलग-अलग रिसेप्शन एरिया बनाने के निर्देश भी दिए हैं।