आर्मी ऑफिसर्स मेस के कमरे में कर्नल ने लगाई फांसी

आर्मी ऑफिसर्स मेस के कमरे में कर्नल ने लगाई फांसी

जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित वन-टीटीआर में कर्नल के पद पर पदस्थ 44 साल के निशिथ खन्ना ने रविवार की रात ऑफिसर्स मेस के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसके पास से सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में सिर्फ सॉरी लिखा है। पुलिस ने बताया कि कर्नल निशिथ खन्ना ने फांसी क्यों लगाई यह स्पष्ट नहीं है। मौके से एक लैपटॉप जब्त किया गया है।

पांच पन्ने का सुसाइट नोट

पुलिस को जांच के दौरान पांच पन्नों का सुसाइट नोट मिला है। जिसे पुलिस ने पहले जब्त कर लिया, लेकिन जब कारण जानने के लिए सुसाइट नोट खोला, तो उन पांचों पन्नों में कई बार सॉरी लिखा हुआ था।

मोबाइल नंबरों के आधार पर भी जांच शुरू

मृतक कर्नल के मोबाइल में जो नंबर मिले है उन सभी से पतासाजी की जा रही हैं। ताकि कर्नल के इस कदम उठाने के पीछे का कारण पता चल सके। वहीं आखिरी कॉल किसे किया और कितने बजे किया है इसका भी पता किया जा रहा है।

परिवारिक वजह हो सकता है कारण

बताया जा रहा है कि मृतक कर्नल के परिजन लखनउ में रहते है। उनके परिजन को सूचना देकर जानकारी दी गई थी, जिसके बाद वह शहर आए और शव को पीएम के बाद उनको सौंपा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कर्नल ने पारिवारिक कारणों से तंग होकर यह कदम उठाया है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है।