32 वार्डों में मिलेगा राशन का कोम्बो पैक, दुकानों का सर्वे शुरू, 8 वार्डों से होगा शुरू
Combo pack of ration will be available in 32 wards, survey of shops will start, 8 wards will start

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब बस्तियों में लोगों को खाद्य साम्रगी नगर निगम उपलब्ध कराएगा। योजनानुसार 32 वार्डों में 500 रूपये कीमत की 9 खाद्य साम्रगी वाला कोंबों पैक दिया जाएगा। जिसके लिए चुनिंदा दुकानों का सर्वे शुरू हो गया है। साथ ही पायलट प्रोजेक्ट में खाद्य साम्रगी देने का काम 8 वार्डों में अगले तीन दिन के अंदर शुरू होगा। खाद्य साम्रगी देने के चलते निगम सीमा की दलित व गरीब बस्तियों को चिन्हित करने के चलते ग्वालियर विधानसभा के 17 वार्ड, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के 7 वार्ड व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के 8 वार्ड कुल 32 वार्ड चुने गए है। जहां के चुनिंदा दुकानदार अपने क्षेत्र के सर्वे बाद चिन्हित लोग या डिमाड़ आने पर खाद्य साम्रगी का कोंबो पैक देंगे। इसके लिए नगर निगम अपने वाहनों से किराने का सामान थोक मार्केट से उठाकर वार्डों में मौजूद खेरिज किराना कारोबारियों को देंगे और सप्लाई सरचार्ज बिना 9 खाद्य साम्रगी का पैकेट लोगों के घर पहुंचाया जाएंगा।
8 वार्डों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
निगम द्वारा शुरू हो रहा अभियान पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड क्रमांक 1,8,9,14, 23, 28, 37, 55, में शुरू होगा। हालांकि प्रोजेक्ट के लिए चुने सभी 32 वार्डों में दुकानदार चिन्हित करने का सर्वे शुरू हो गया है और उम्मीद की जा रही है। कि अगले 3 दिन में चुनिंदा 8 वार्डों की किराना दुकानों पर खाद्य साम्रगी मिलने लगेगी। मॉल व बड़ी दुकानों से आॅनलाइन शॉपिंग न करने वाले लोगों की बड़ी संख्या है। इसलिए गरीब बस्तियों को 32 वार्डों में चिन्हित कर खाद्य साम्रगी भेजी जाएगी। पहले चरण में योजना 8 वार्डों में लागू होगी।